- Get link
- X
- Other Apps
अगर आप नया पुराना व्यवसाय कर रहे हैं या नया काम शुरू करना चाहते हैं और अगर आप युवा है तो भी आप को भारत जैसे विकासशील देश में जो कि 2030 में विकसित हो सकता है उसे विकसित होने के लिए एक अनुमान के मुताबिक हर साल 100 स्टार्टअप ऐसे होने चाहिए जो सफल रहे और आने वाले 10 साल तक चले मतलब 2021 से 100 स्टार्टअप ऐसे सफल होने चाहिए जो विश्व में अपना वजूद रख सके औ
मल्टीनेशनल कंपनी के तौर पर भी आगे बढ़ सके इस तरीके से 2021 से 2030 तक हर साल करीब 100 स्टार्टअप सफल स्टार्ट होने चाहिए या कुल मिलाकर 2030 तक 1000 सफल स्टार्टअप होने चाहिए जो कि इन्हीं 10 सालों में बनेंगे और सफल होंगे जो भारत देश को विकसित बनाएंगे और यहां की 65% पढ़े लिखे बेरोजगार जो 25 साल से
35 साल के आयु वर्ग के होंगे आदि को रोजगार मुहैया करा सके और गांव शहरों में दोनों जगह सफलतम कार्य करेंगे और सफलतम रोजगार भी देंगे और अन्य युवाओं को नई सोच रखने के लिए भी प्रेरित करेंगे और भारत को विकसित देश भी मनाएंगे और जहां देश की प्रति व्यक्ति आय भी विकसित देश की तरह होगी !
अगर हम बात करें स्टार्टअप्स की तो स्टार्टअप्स सामान्यता उन कंपनियों को कहते हैं जो ज्यादातर नई सोच के साथ अपने व्यवसाय को कंपनी एक्ट में रजिस्टर्ड करते हैं और सरकार भी उन्हें मान्यता देती है और व्यक्तिगत तौर पर भी कोई भी व्यवसाय अपनी नई कंपनी एक स्टार्टअप्स की तरह भी खोल सकता है और चाहे वह सोसाइटी में ही क्यों ना रजिस्टर्ड हो उसके लिए आपको सरकार की मान्यता की भी जरूरत नहीं है
और इस को आगे बढ़ाने के लिए आपको सिर्फ जरूरत है तो साहस की, कल्पना की और दृढ़ इच्छाशक्ति की, अगर आपका व्यवसाय या नई कंपनी सफल कार्य करती है और नए विचारों को भी प्रेरित करती हैं और आपका राजस्व भी बहुत बढ़ता है जिससे वह अन्य उद्यमियों को भी प्रेरणा दाई लगती है और एक स्टार्टअप्स की तरह ही लगती है क्योंकि वह नई सोच नई कार्य योजना के तहत 2021 से 2030 तक भारत में खोली जाएगी और सफल भी बनेगी और रोजगार भी देगी जिससे देश की आर्थिक समृद्धि भी बढ़ेगी साथ में ऐसी ज्यादातर कंपनियां भी होगी इसमें जो पर्यावरण के अनुकूल होगी और विश्व को भी लीड करेगी!
भारत में यह स्टार्टअप कंपनियां निम्न तरीके की भी हो सकती है;
1- अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनी
2-पर्यावरण क्षेत्र की कंपनी
3- विनिर्माण क्षेत्र की कंपनी
4- ई-कॉमर्स कंपनी
5- आयुर्वेद क्षेत्र की कंपनी
6- रोबोटिक क्षेत्र की कंपनी
7- सॉफ्टवेयर की कंपनी समुद्र क्षेत्र की कंपनी
8- इलेक्ट्रिक क्षेत्र की कंपनी
9- सौर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी
10- सतत विकास क्षेत्र से प्रेरित कंपनी
11-फार्मास्यूटिकल क्षेत्र की कंपनी
12- ज्वेलरी क्षेत्र की कंपनी मेटल क्षेत्र की कंपनी
13- कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की कंपनी
14- फाइनेंस क्षेत्र की कंपनी
15- बैंकिंग क्षेत्र की कंपनी
16- सेवा क्षेत्र की कंपनी
17- जॉब कंसल्टेंसी क्षेत्र की कंपनी
18- कूड़ा निस्तारण क्षेत्र की कंपनी
19- रीसाइक्लिंग क्षेत्र की कंपनी
20- स्क्रैप क्षेत्र की कंपनी
21- होटल व्यवसाय क्षेत्र की कंपनी
22- माइक्रो फाइनेंस क्षेत्र की कंपनी
23- नए क्षेत्र से जुड़े क्षेत्र की कंपनी
24- मीडिया क्षेत्र की कंपनी
25- प्रोडक्शन क्षेत्र की कंपनी
26- सप्लाई चैन क्षेत्र की कंपनी
27- लॉजिस्टिक क्षेत्र की कंपनी
28- फिल्म प्रोडक्शन क्षेत्र की कंपनी
29- फिल्म प्रोडक्शन क्षेत्र में सेवा देने वाली कंपनी सुरक्षा क्षेत्र की कंपनी
30- डिफेंस क्षेत्र की कंपनी
31- ऑटोमोबाइल पार्ट्स क्षेत्र की कंपनी
32- इलेक्ट्रिक बैटरी क्षेत्र की कंपनी
33- बिजली प्रदाता क्षेत्र की कंपनी
34- शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी
35- डायरेक्ट व्यवसाय क्षेत्र की कंपनी आदि 1000 नई स्टार्टअप कंपनियां 2021 से 2030 तक भारत को विकसित राष्ट्र बना सकती हैं!
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
let me tell you soon