31मार्च2021 तक निपटा लें यह 9 काम आपके बहुत जरूरी ?

अगर आप स्वरोजगार कर रहे हैं या बेरोजगार हैं या विद्यार्थी है या आप किसी प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं या सरकारी कंपनी में कर्मचारी हैं या राज्य सरकार के कर्मचारी हैं तो यह जानकारी आपके लिए आपके लिए बहुत जरूरी है यह 10 काम कौन-कौन से हैं जो कि आपको 31 मार्च 2021 तक पूरे करने हैं अन्यथा आप मुश्किलों मैं पढ़ सकते हैं आय जानते हैं वहां कौन-कौन से हैं वह 10 काम?  जो निम्न प्रकार है!


1- पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अन्यथा आप अपने बैंक खाते से बड़ा लेने नहीं आ कर्ज के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे! 


2- 2019 20 का रिवाइज आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो 31 मार्च तक पूरा भर लें अन्यथा Rs.10000 का विलंब शुल्क लगेगा और 5 लाख तक की आए पर Rs.1000 शुल्क लगेगा!


3- अगर आप जीएसटी रिटर्न भरते हैं तो 2019-20 का सालाना जीएसटी रिटर्न भी 31 मार्च तक भरना होगा! जीएसटीआर-9, जीएसटीआर 9c के तहत समय दिया है विवाद से विश्वास योजना के तहत आयकर मामले निपटाने की अब अंतिम तारीख 31 मार्च 2020 है और सरकार ने बिना अतिरिक्त शुल्क के इस योजना में भुगतान की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की है! 


 4- आपात गारंटी कर्ज आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत या योजना के तहत 13 मई 2020 को वापस गारंटी कर्ज योजना शुरू कर दी गई थी भारत सरकार के द्वारा इसके तहत एमएसएमई को सरकार की गारंटी पर कर्ज मुहैया कराया जाता है और यदि आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इस योजना योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है!


 5- अगर आपने इन 7 बैंकों में खाता खुला है तो इनके साथ बैंकों की चेक बुक 31 मार्च तक मान्य होगी और यहां बैंक है देना बैंक विजया बैंक कॉरपोरेशन बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स आंध्र बैंक यूनाइटेड बैंक और इलाहाबाद बैंक आदि बैंकों के पुरानी चेक बुक 31 मार्च तक ही मान्य रहेंगे क्योंकि इन बैंकों का विलय  अन्य बैंकों में हो चुका है और जबकि सिंडिकेट बैंक की चेक बुक 30 जून 2021 तक मान्य होगी इसका भी विनय कहना बैंक में हो चुका है अन्यथा आपकी जरूरी काम  बाधित होंगे! 


6- त्योहारी अग्रिम भुगतान योजना;  

अगर आप सरकारी कर्मचारी या केंद्रीय सरकारी कर्मचारी है तो सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों से पहले बिना ब्याज RS.10000 तक अग्रिम भुगतान की सुविधा सरकार द्वारा योजना के तहत दी गई थी और इसे अधिकतम 10 किस्त में लौट आने का भी विकल्प कर्मचारी को मिलेगा और सरकारी कर्मचारी इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं! 


7- पीएमएवाई कर्ज सब्सिडी योजना;

 अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी का फायदा उठाना है आवास बनाने के लिए  तो इस योजना के तहत कर्ज पर सब्सिडी लेने की सीमा 31 मार्च 2020 है और आपको फिर mig-1 और mig-2 श्रेणियों में सब्सिडी के लिए 10 दिन के भीतर आवेदन करना होगा और 6 से 18 लाख तक की आय वर्ग के लोग भी इसमें शामिल है! 

8- एलटीसी योजना के तहत; अगर आप यात्रा अवकाश भत्ते अर्थात एलटीसी योजना के एवज में नकद वाउचर लेना चाहते हैं तो प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च 2020 तक जरूरी बिल अपने नियोक्ता के पास जरूर जमा करा दे या कराने होंगे यह लाभ उन्हें तभी मिलेगा जिन्होंने कोरोना महामारी में प्रतिबंधों की वजह से यात्रा नहीं की थी!


9- एन आर आई दोहरी छूट के तहत

अगर आप भारतीय विदेशी नागरिक है और अगर आप 2020-21 में कोरोना महामारी के दौरान एन आर आई और विदेशी नागरिकों को लंबे समय तक भारत में ही रहना पड़ा था ऐसे में एन आर आई और विदेशी नागरिकों को 2020 21 के लिए इन पर दोहरे कर की मार पड़ सकती है और सीबीडीटी ने इन करदाताओं को 31 मार्च तक फार्म एन आर जमा करने की छूट दी है ताकि इन पर दोहरा कर ना  पढ़ें और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहे!


Comments