- Get link
- X
- Other Apps
2021 के 1 जनवरी से बैंकिंग से लेकर बीमा से जुड़े नियमों में कई बदलाव हो रहे हैं इनमें आपके पैसों के लेनदेन बीमा चैटिंग कार खरीदी और कारोबार तक आदि पर असर पड़ेगा और इसके अलावा कहीं और क्षेत्रों में भी ज्यादा बदलाव की संभावना है जो कि निम्न प्रकार हैं!
1- चेक से भुगतान पर देनी होगी पूरी जानकारी अगर आप 50,000 से ज्यादा का चेक जारी करते हैं अपने बैंक अकाउंट खाते से तो आपको अपने बैंक को पूरी डिटेल देनी होगी हालांकि या खाताधारक पर निर्भर करेगा कि वह सुविधा का लाभ उठाता है या नहीं !
2 - कॉन्टैक्टलेस कार्ड पर 5000 तक लेनदेन हालांकि यह सीमा अभी तक ₹2000 थी क्योंकि आरबीआई डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना चाहती है कॉन्टैक्टलेस कार्ड के द्वारा और इसकी सीमा वह अब बढ़ाना चाहती है 5000 तक जो कि 1 जनवरी 2021 से लागू होगी! 3- यूपीआई से भुगतान करने पर आपको देना होगा अतिरिक्त शुल्क अगर आप अमेजॉन पर, गूगल पर , फोन पर ऐप आदि से अब ऑनलाइन भुगतान करने पर ग्राहक को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है जो कि पेटीएम ऐप पर लागू नहीं होगा
4- जनवरी 2020 से देश की सभी कंपनियां 1 जनवरी से सरल जीवन बीमा पालिसी पेश करने जा रही है इन पॉलिसियों के आने पर सभी बीमा कंपनियों की नियम शर्ते एक समान होगी और इससे बीमा करने वाले और बीमा करने वाली कंपनियों के बीच और भरोसा बढ़ेगा!
5- ग्राहक को जीएसटी भरने पर उन्हें भरने होंगे केवल चार बिक्री रिटर्न अगर किसी व्यापारी का सालाना 5 करोड़ तक का टर्नओवर है तो छोटे कारोबारियों को 1 जनवरी से साल भर में मात्र चार बिक्री रिटर्न (जीएसटीआर 3b) वह फार्म भरने होंगे 6- #चारपहियावाहन गाड़ियों पर फास्टैग लगाना जरूरी होगा, भारत देश में 2021 मैं जनवरी माह से अब सभी #चारपहिया वाहनों के लिए फास्टैग कार्ड जरूरी लगाना होगा यह नए वाहनों के साथ और 1 दिसंबर 2017 से पहले बेचे गए और अगर आप नया थर्ड पार्टी वाहन बीमा ले रहे हैं तो उसके लिए भी #फास्टैग जरूरी होगा और #अपडेटफास्टैगएप में भी अब बैलेंस जानने की सुविधा ग्राहकों मिलेगी !
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
let me tell you soon