चकराता विधानसभा में 3 साल में 8 एसडीएम बदल दिए गए?

 🇮🇳####💐चकराता विधानसभा####2025💐####🇮🇳 में 3 साल में 8 एसडीएम बदल दिए गए? नए 15 दिन में नहीं रहे? तीनों तहसीलों की व्यवस्था चरमराई क्या? जौनसार बाबर में लोग काम नहीं करना चाह रहे हैं?🇮🇳🙏💐 या भ्रष्टाचार इतना है कि लोग, कर्मचारी, अधिकारी उसमें सफाई नहीं करना चाह रहे हैं?

 यह सभी प्रश्न चिन्ह आज जनप्रतिनिधि के बारे में भी सोच रहे हैं ?🇮🇳🙏💐

कि आखिर समाज में करना क्या चाहते हैं अपनी रोटी सीखना चाहते हैं या यह सब जौनसार की जनता को सोचना समझना चाहिए ?🙏🇮🇳💐👩‍👩‍👦‍👦

 किसको वोट दें और किसको नहीं दें कि आप पलायन और गरीबी ही जौनसार के जन प्रतिनिधि देखते हैं इलेक्शन में क्योंकि उसके बाद कोई भी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में कम ही दिखाई देता है?💐🇮🇳🙏

 लेकिन ब्लॉक में और राजधानियों में जरूर दिखाई देंगे सभी पार्टियों के सम्मेलन में जरूर दिखाई देंगे लेकिन जो सामाजिक दायित्व है वह नहीं दिखाते हैं ? क्या यह अनुभव की कमी है सभी में या लोग लीड ही नहीं करना चाह रहे हैं नेतृत्व नहीं करना चाह रहे हैं?

🙏🇮🇳💐👩‍👩‍👦‍👦

 अगर वह कर भी रहे हैं तो वह भी उनके ही पार्टी के कई लोग विकास नगर विधानसभा से अपना काम चला रहे होंगे आखिर चकराता विधानसभा और आदिवासी जौनसार बाबर में क्या हो रहा है ?🙏🇮🇳💐 

जनता त्राहि.. त्राहि... बोल रही है❓❓❓😭😢🤧 लेकिन जनता को समाधान नहीं मिल रहा है? सामाजिक न्याय नहीं मिल रहा है? आदिवासी जौनसारी जनजाति क्षेत्र हास्य पर फिर आ चुका है? जन प्रतिनिधि भ्रष्टाचार करके सफाई नहीं करना चाह रहे हैं?❓🇮🇳🙏💐

 यही राजनीति 77 साल से चलती आ रही है?🇮🇳🙏💐 

पत्रकार भी स्थानीय वहां होंगे उनका उनका स्टेटमेंट देते हैं जो गांव से पलायन है?

 विकास नगर में रह रहे हैं?

 आखिर यह भी सब पत्रकारिता पर भी सवाल उठाए जाते हैं?

 क्या 77 साल से मुख्य खबरें छिपाई गई? 🙏❓🇮🇳💐

छपी नहीं गई मुख्य अखबारों में?❓❓🇮🇳💐🇮🇳 यही कारण है कि अधिकारी 2 साल में आठ आ चुके हैं एसडीम और इच्छा शक्ति नहीं है एक्शन लेने की अधिकारियों पर कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार को कैसे रोके सवाल खड़ा होता है कार्यशाली पर ? www.facebook.com/authorsudeshtomar 

 आखिर नशा फैल रहा है क्षेत्र में अफीम तीसरी बार जौनसार  बाबर क्षेत्र में पकड़ी जा रही है बहुत आयात में आखिर इसमें शासन प्रशासन आंखें मून के ?? 

और पत्रकार लोग आंखें मूंग के क्यों बैठे हैं क्या यह बहुत पहले से चला आ रहा है?

 क्या 12 महीने अफीम बोई जाती हैं नशा बेचा जाता है यह सब सवाल हैं जो कि शासन प्रशासन और जनता को जनप्रतिनिधियों से पूछना चाहिए ? www.facebook.com/indiaturism.in

 लेकिन जनप्रतिनिधि है कि जो एक बार जीत जाता है वह अपने क्षेत्र में ही नहीं जाता है बस प्रॉब्लम के लिए विधायक निधि और कामकाज बांटे जाते हैं प्राथमिकता तौर पर अपने चहेतो को जो की गंभीर विषय है ? और आदिवासी जौनसारी जनजाति समुदाय के लोग हास्य पर हैं?🙏🙏🇮🇳🇮🇳💐💐 जनप्रतिनिधियों में अनुभव की कमी बेरोजगारी क्या सबसे बड़ा विषय है जौनसार बाबर चकराता विधानसभा क्षेत्र में क्या यही कारण है कि रोजगार स्वरोजगार नहीं हो रहा है??🙏🙏🇮🇳🇮🇳💐💐💐

 यह जो गंदी राजनीति के कारण आज जनता  हास्य पर पड़ चुकी है ? चाटुकारिता प्रलोभन ही चकराता विधानसभा में यही प्रभावि है?

https://indiaturis.blogspot.com

 क्या जिसके लिए समाज को समझने  की जरूरत है ?

 जागरूकता की जरूरत है?

 क्या जो संस्थाएं सामाजिक व्यक्ति काम करते हैं उनको भी प्रोत्साहन दे रही है जौनसार की जनता ?? 

क्या उनको भी जौनसारी जनता वोट देता है यह अभी प्रश्न चिन्ह है ? 🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳💐💐💐

 यह भी सोचने और समझने का विषय क्या ग्राउंड में काम करने वाले जनप्रतिनिधि ही उनके आते हैं या सिर्फ माहौल बनाया जाता है यह भी जॉन कर बाबर चकराता विधानसभा की जनता से प्रश्न होगा ...🙏🇮🇳💐

क्या 77 साल में इस तरीके का विकास मांगा था जौनसारी आदिवासी जनजाति समुदाय द्वारा ? की पलायन आज लोगों के आर्थिक की पर दबाव डाल रहा है ?https://collegecampuses.blogspot.com

 राजनीतिक विकास नगर देहरादून से हो रही है ? https://stomadvisor.blospot.com

 जो इन क्षेत्रों में रहते हैं ऐसा ही हल उत्तराखंड के क्षेत्र में भी है जो पहाड़ी जिले में यह सोचने का और गंभीर विषय है? जनता जागरूक न होने के कारण ही यह सब खामियां देखी जा रही है? हालांकि कार्य बहुत कुछ हो सकते हैं लेकिन उसके लिए भी इच्छा शक्ति की जरूरत है? प्रबल इच्छा शक्ति नहीं है ? https://indiaturism.blogspot.com

उसी के कारण चाटुकारिता प्रलोभन सामाजिक कार्यों में सबसे ज्यादा प्रभावित है? आज की राजनीति और समाज में जो की आर्थिक गुलामी की ओर ले जाता है समाज को?!

 निवेदन करता ;

सुदेश तोमर (सामाजिक सेवक एवं फाउंडेशन के संस्थापक एवं निर्दलीय प्रत्याशी टिहरी लोकसभा 2024 रह चुके हैं) www.facebook.com/authorsudeshtomar और सब्सक्राइब करें कंज्यूमर पावर801 चैनल यूट्यूब पर https://youtube.com/shorts/s2s3SuidnB4?si=ybm9IjWn1Q4wIvUQ

Comments