- Get link
- X
- Other Apps
आज के दौर में हर कोई या हर किसी का कोई ना कोई मेल अकाउंट होगा क्योंकि हर कोई एंड्राइड फोन इस्तेमाल कर रहा है लैपटॉप इस्तेमाल कर रहा है कंप्यूटर डेक्सटॉप इस्तेमाल कर रहा है जिसके लिए कहीं ना कहीं हमें मेल आईडी की जरूरत होती है
और जिस मेल आईडी को हम इस्तेमाल करते हैं उसमें ज्यादातर हम जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं और जीमेल अकाउंट के बारे में हमें जानकारी अवश्य जान लेनी चाहिए क्योंकि यह विश्व में ज्यादातर उपभोक्ता इस जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं और समय-समय पर जीमेल नई अपडेट लाता रहता है अपने उपभोक्ताओं के लिए इसके बारे में आपको जान लेना चाहिए क्योंकि इसके अभी बहुत सारे नए नए नियम आए हैं
जीमेल अकाउंट से लेकर जैसे जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करने के और जीमेल अकाउंट स्टोरेज के हाय जाने जीमेल अकाउंट के स्टोरेज को कैसे खाली करें अगर आपका जीमेल अकाउंट का स्टोरेज फुल हो गया है या लगभग फुल हो गया है तो अब आप अपने अकाउंट को खाली नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल ड्राइव में आकर के अपने हिसाब से फाइल डिलीट कर सकते हैं और इसके लिए सबसे पहले आपको log on https://drive.Google.com/#quota यह लिंक टाइप कर ओपन करें उसके बाद अपने अकाउंट मैं स्कूल लॉगिन करें और फिर यहां आपको सभी फाइलों के साइज घटते क्रम में मिल जाएंगे जो कि आपके कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन पर देखेंगे और
उसके बाद उन फाइलों पर क्लिक करके अस्थाई रूप से आप अपने जीमेल अकाउंट से हटा सकते हैं जिनकी या जिन फाइलों की आपको जरूरत नहीं है और इसके बाद इसके लिए जीमेल अकाउंट में आपको लॉगिन कर अपने सर्च बार में यह टाइप करना होगा "has:attachmentlarger:10M" और फिर आपके सामने वह सभी ई-मेल आ जाएंगे जिनमें आपको 10 एमबी से ज्यादा की अटैचमेंट फाइलें हैं और इसके बाद फिर उन सभी ईमेल को आप व्यक्तिगत सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर डिलीट बटन पर क्लिक करके सभी सिलेक्टेड ईमेल्स को आप डिलीट कर सकते हैं अर्थात अस्थाई रूप से अपने जीमेल अकाउंट से ज्यादा डाटा हटा सकते हैं
SponsorBy;
read #CollegeCampus blog
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
let me tell you soon