भारत में यौन हिंसा की शिकार महिलाएं कितनी है ?

समाज में या किसी देश में जब विकास होता है या प्रगति होती है तुम उतार-चढ़ाव समाज में स्वभाविक है जो की जीवन शैली रहन सहन और खान-पान से लेकर के उठाएं कदम आदि


किसी भी महिला पुरुष को व्यवहार समय पर सुधारना बड़ा चैलेंज होता है और इसमें समाज में जागरूकता की भी जरूरत होती है जैसा कि आप जानते हैं राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019 20 में ( एन एफ एच एस-5 ) अभियान के पहले चरण में आए आंकड़ों के अनुसार भारत के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महिलाएं यौन हिंसा का सामना कर रही है जिनमें पहले नंबर पर कर्नाटक राज्य है जिनमें 11% महिलाएं हैं और दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल राज्य है जिसमें 9.7% महिलाएं है और तीसरे नंबर पर लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश है जिसमें 8.7% महिलाएं हैं और चौथे नंबर पर बिहार है

जिसमें 8.3% महिलाएं पीड़ित है और पांचवें नंबर पर 8% महिलाएं असम राज्य की पीड़ित है छठे नंबर पर त्रिपुरा राज्य है जिसमें  की 7% महिलाओं को यौन हिंसा का सामना करना पड़ा है उपरोक्त आंकड़े मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर द्वारा जारी किए गए हैं!

Comments