- Get link
- X
- Other Apps
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी द्वारा भारतीय कप्तान विराट कोहली को सोमवार 28 दिसंबर 2020 को दशक का शीर्ष सम्मान आईसीसी द्वारा दिया गया उन्होंने पिछले 10 साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए भी सर गैरीफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती और कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अभी चुना गया इस कार्यक्रम के दौरान आईसीसी ने और क्रिकेटरों को भी अवार्ड दिए गए जो निम्न प्रकार है !
1- सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया
2- सर्वश्रेष्ठ T20 क्रिकेटर राशिद खान -अफगानिस्तान
3- एसोसिएट क्रिकेटर क्राइल कोयल -स्कॉटलैंड
4- एसोसिएट क्रिकेटर महिला कैथरीन प्राइस -स्कॉटलैंड भारतीय कप्तान #विराटकोहली ने इन 10 सालों में 70 में से 66 शतक लगाए हैं और इस दौरान सर्वाधिक रन 20396 के अलावा 70 से अधिक पारी खेलते हुए सर्वाधिक औसत 56.97 का रिकॉर्ड भी रहा उनके नाम और कोहली इसके अलावा 2011 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के सदस्य भी रहे !
वनडे में भी कोहली का कमाल; विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भी 10000 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है इस दौरान उन्होंने 39 शतक जड़े हैं!
#ऑस्ट्रेलिया देश की #महिलाक्रिकेटर एलिस पैरी को दशक की #सर्वश्रेष्ठमहिलाक्रिकेटर के अलावा दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे और #टी20 महिला क्रिकेट अभी उनको चुना गया!
Sponsor By;
read #exercise blog
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
let me tell you soon